Shala Darpan Internship Login (School Choice) BEd, Deled Internship

शाला दर्पण राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रबंधित एक वेब प्लेटफ़ॉर्म है जो राज्य के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के बारे में जानकारी प्रदान करता है यह इच्छुक शिक्षकों को इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करता है। Shala Darpan Login करके आप इंटर्नशिप के लिये आवेदन कर सकते है।

इंटर्नशिप कार्यक्रम में है जो शिक्षक प्रशिक्षणार्थियो को वास्तविक दुनिया की स्कूल में कौशल और ज्ञान को लागू करने की अनुमति देता है। इंटर्नशिप के दौरान, शिक्षक प्रशिक्षक एक अनुभवी शिक्षक की देखरेख में कक्षा प्रबंधन, और अन्य काम करने का अवसर मिलता है।

Important Links

Institute ListSchedule
Vacancy ListRequest Status
Allotment Status
Staff Window – Staff Login/RegistrationStaff Selection – Current Jobs, Candidate Login
Class 5th & 8th Board ResultCitizen Window – Search School, Schemes, Reports
विषयShala Darpan Internship शाला दर्पण इंटर्नशिप
पोर्टल का नामRaj Shala Darpan
आधिकारिक
लिंक
rajshaladarpan.nic.in/Internship
News
Jan 30 2024 11:23AM
B.Ed प्रथम वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Edतृतीय वर्ष के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनको इंटर्नशिप हेतु यदि विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है अथवा उन्होंने अपनी चॉइस दर्ज नहीं की तो ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है | ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों दिनांक 01 से 08 फ़रवरी 2024 के मध्य विद्यालयों की चॉइस भरें।
Jan 5 2024 11:13AM
B.Ed प्रथम वर्ष, B.A.B.Ed / B.Sc. B.Ed. तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का Data PTET बाँसवाड़ा/बीकानेर से प्राप्त होने पर इंटर्नशिप की आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
Dec 26 2023 4:11PM
B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनको इंटर्नशिप हेतु यदि विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है अथवा उन्होंने अपनी चॉइस दर्ज नहीं की तो ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों दिनांक 15 से31 दिसम्बर 2023 के मध्य विद्यालयों की चॉइस भरें।
Dec 15 2023 3:13PM
B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनको इंटर्नशिप हेतु यदि विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है अथवा उन्होंने अपनी चॉइस दर्ज नहीं की तो ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों दिनांक 15 से 25 दिसम्बर 2023 के मध्य विद्यालयों की चॉइस भरें।
Dec 11 2023 10:04AM
जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष हेतु द्वितीय चरण आवंटित हुआ है उनके प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस भरने की तिथि 14 दिसम्बर 2023 तक की जाती है इसके बाद तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
Dec 11 2023 10:03AM
जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष हेतु द्वितीय चरण आवंटित हुआ है वे प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस 1-10 दिसम्बर 2023 के मध्य आवश्यक रूप से भरें।
Dec 15 2023 3:13PM
B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनको इंटर्नशिप हेतु यदि विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है अथवा उन्होंने अपनी चॉइस दर्ज नहीं की तो ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। ऐसे समस्त प्रशिक्षणार्थियों दिनांक 15 से 25 दिसम्बर 2023 के मध्य विद्यालयों की चॉइस भरें।
Nov 2 2023 3:40PM
महाविद्यालय की Internship हेतु वार्षिक Profile Update करने की तिथि 02/11/2023 से 10/11/2023 निर्धारित की गई है।
Nov 3 2023 7:27PM
जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष/ B.Ed-M.Ed तृतीय वर्ष हेतु प्रथम चरण आवंटित हुआ है वे प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस 5-15 नवम्बर 2023 के मध्य आवश्यक रूप से भरें।
Nov 8 2023 1:39PM
D.El.Ed प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी ( प्रवेश सत्र 2021-22/2022-23) जिन्हें चॉइस नहीं भरने के कारण विद्यालय आवंटित नहीं हुआ उन प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस 8-15 नवम्बर 2023 के मध्य आवश्यक रूप से भरें।
Nov 8 2023 5:51PM
D.El.Ed/B.Ed प्रथम वर्ष, B.A.B.Ed / B.Sc. B.Ed. तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जिन्हें पिछले सत्र में चॉइस नहीं भरने के कारण इंटर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटित नहीं हुआ उन सभी प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस 8-15 नवम्बर 2023 के मध्य इंटर्नशिप चॉइस हेतु ऑप्शन प्रारम्भ किया है। आवश्यक रूप से चॉइस भरें इसके बाद किसी प्रकार का मौका नहीं दिया जायेगा।
Nov 16 2023 9:50AM
जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष/ B.Ed-M.Ed तृतीय वर्ष हेतु प्रथम चरण आवंटित हुआ है उनके प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस भरने की तिथि 18 नवम्बर 2023 तक की जाती है इसके बाद तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
Nov 22 2023 1:15PM
इंटर्नशिप हेतु आवंटित विद्यालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की परिवेदना हेतु आवंटित विद्यालय के जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय(प्रा.शि.) कार्यालय में संपर्क करें।
Nov 22 2023 10:56AM
B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष/ B.Ed-M.Ed हेतु जिनको प्रथम चरण आवंटित हुआ है उन प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप हेतु यदि किसी को विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है तो दिनांक 21 से 24 नवम्बर 2023 के मध्य पुनः विद्यालयों की चॉइस भरें।

Submit Internship Request (School Choice)

इंटर्नशिप के लिये आवेदन करने के लिये आपको शाला दर्पण इंटर्नशिप पोर्टल पर जाना है यहा आप ऑनलाइन अपने मनपसंद स्कूल को चुन सकते है इस पोर्टल पर ही आपको अलोटमेंट और अन्य जानकारी मिल जायेगी।

Internship Shala Darpan

Step 1 – लॉगिन –

सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर Candidate Login करना है वह आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके करके कर सकते है अगर आप अपना यूजरनेम, पासवर्ड भूल गये हो या फिर पता लगाना चाहते हो तो Forgot Password और Search Username लिंक पर क्लिक करे।

Step 2 – Internship Request –

पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद मेनू यानि 3 लाइन्स के आइकॉन पे क्लिक करके Internship Request बटन पर क्लिक करे।

Step 3 – Intern Detail –

अब आपको अपनी यानि प्रशिक्षणार्थी की जानकारी दिखेगी यहा पर Search बटन पर क्लिक करे बादमे Student Choice टॅब में से Edit आइकॉन पर क्लिक करे।

Step 4 – Intern Request Status –

यहा पर आपकी इंटर्नशिप की जानकारी आ जायेगी जैसे की एडमिशन और कोर्स की जानकारी इसमें आपको Go बटन पर क्लिक करे उसके बाद Action तब में दिये गए प्लस आइकॉन पर क्लिक करे।

Step 5 – School Choise –

अब आपको जिस भी स्कूल में इंटर्नशिप चाहिये उन स्कूलों का आपको इस सूचि में चुनना है District, Block, School चुनकर Add School बटन पर क्लिक करे यहा पर आप १५ स्कूल चुन सकते है।

सभी स्कूल चुनने के बाद Save बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने Success का मैसेज आ जायेगा।

आखिर में आप देख सकते है आपके Internship Request Status में Submited दिखायी देगा बादमे आपको जब स्कूल अलोट होगा तो आप School Allot तब में से उसको डाउनलोड यार फिर प्रिंट कर पायेंगे।


1 thought on “Shala Darpan Internship Login (School Choice) BEd, Deled Internship”

Leave a Comment

error: